
0 पूरी रात थाने में रूक रुक कर होता रहा हंगामा
0 रातभर हलाकान रही पुलिस

बिलासपुर। रात भर कोतवाली में धमाल मचा रहा। मामला दो दिन से चले आ रहे सराफा कारोबारियों के झगड़े का है। दोनों पक्ष देर रात से तड़के तक थाने में डटे रहे ज्वेलर्स संचालक दो भाइयों ने लिखित में माफिनामा दिया तब कही मामला शांत हुआ।
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व हुये झगड़े को लेकर ज्वेलर्स संचालक दो भाई ने संघ के एक पदाधिकारी के घर के सामने गाली गलौच कर जमकर बवाल काटा।

पदाधिकारी और उनके परिजनों ने इसका जवाब दिया और दोनों को पकड़कर सिटी लेकर पहुचे।
इस आशय की खबर लगते ही सराफा कारोबारियों और आमजनों की भीड़ लग गई। पुलिस ने तनाव को देखते हुए दोनों भाइयों का डॉक्टरी मलहिजा करा उन्हें अंदर बिठा दिया पर कार्रवाई नही की जिससे दूसरे पक्ष ने बबाल मचाया। देर रात से लेकर सुबह करीब 4 बजे तक कोतवाली में धमाल मचा रहा। सुबह करीब 4 बजे दोनों भाइयों ने लिखित में माफीनामा देकर आपसी समझौता किया तब मामला शांत हुआ और ज्वेलर्स दुकान संचालको को छोड़ा गया।

