
0 मामला जांजगीर- चाम्पा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र का
0 प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने रचा था षड्यंत्र दोनों अंदर
जांजगीर चाम्पा –जहरीली शराब से नही बल्कि मर्डर हुआ था जांजगीर चाम्पा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के बुडगहन गाँव के उन दो युवकों का। पुलिज़ ने गांव की ही महिला रजनी और उसके प्रेमी बसंत आदित्य को हत्या करने के मामले मे गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी विवेक शुक्ला ने मीडिया के समक्ष मामले की जानकारी सांझा की।एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि अब तक कि जांच में ये तथ्य सामने आया है कि आरोपी महिला का मृतक रुपेश सांडे और आरोपी बसंत आदित्य के साथ अवैध सम्बन्ध था। रजनी के साथ मिल कर बसंत आदित्य ने शराब मे सुहागा मिला रुपेश सांडे को पीने के लिए दी थी।

इसी जहरीली शराब को पीने से रुपेश और शिवा की मौत हुई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
आरोपियों ने शराब को जहरीला जता अपने आपको बचाने ये साजिश रची पर पुलिस के सन्देह और पूछताछ से पूरा मामला उजागर हो गया।
[

