0 समझाइस के बाद शांत हुए अधिवक्ता
0 कलेक्टर ने उन्हें सूनकर दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

बिलासपुर। तहसील कार्यालय को कोनी के नवनिर्मित बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाने की खबर से असन्तुष्ट अधिवक्ताओं ने कलेक्टर चेंबर के सामने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
इतना ही नही ज्ञापन लेने पहुँचे एडीएम शिव बनर्जी से वकीलों की बहस भी हो गई। दरअसल अधिवक्ता कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की बात को लेकर अडे थे, जिससे बहस बढ़ गई।
आखिरकार कलेक्टर अवनीश शरण को बाहर आना ही पड़ा।

वकीलों ने कलेक्टर से तहसील कार्यालय और उसके आसपास की समस्याओं यातायात प्रबंधन और अव्यवस्था को दूर करने की मांग करतें हुए कहा कि तहसील कार्यालय को कोनी शिफ्ट करने से उन्हें और आमजन को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
कलेक्टर ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द जाम और अव्यवस्था को दूर करने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

