
0 कह रहे कारोबारी सड़क पर गार्डन बनने के कारण कारोबार चौपट
0 सामने गार्डन बनने से नही आते ग्राहक, दोपहर हो गई नही हुई बोहनी

बिलासपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पुराना बस स्टैंड शिव टॉकीज रोड के किनारे बड़े हिस्से में गार्डन और उसके पीछे सर्विस रोड बना दिया। रोड भी दलहा पहाड़ जैसा। आरोप है कि चर्चित सिटी सेंटर के पार्किंग और रेम्प को बचाने ये खेल खेला गया है।
जनता द्वारा जनता के लिए चुनी गई सरकारो का प्रशासन जनता की सुविधा और रोजगार को चौपट कर निर्माण करा रहा। ये आरोप पुराने बस स्टैंड- शिव टॉकीज रोड के कारोबारियों का है जहां एक जिद्दी कबाड़ कारोबारी को निबटाने के चक्कर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सड़क पर गार्डन बनवाया जा रहा।
इस निर्माण में बड़े लोगो को तो बाला बाला बख्श दिया गया साफ दिखाई दे रहा। दोनो ओर बड़े होटल और जहां एक बड़ी कम्पनी की बसे खड़ी होती है वहाँ की सड़क को छोड़ दिया गया। बड़े कारोबारियों के संस्थान तक जाने सड़क छोड़ दी गई मरना उन गरीब कारोबारियों का है जिनका कोई राजनीतिक रसूख नही।
इससे जहां यहाँ रहने वाले परिवारों का जीना दूभर हो गया वही कारोबारी भी माथा पकड़कर बैठे है। उनका कहना है कि पहले सड़क किनारे दुकान थी तो लोग खरीददारी करने आते थे सुबह से बोहनी हो जाती थी। अब कौन अंदर आएगा सुबह से दोपहर हो गया बोहनी तक नही हुई।
ये सर्विस रोड है की पार्किंग*
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इन कारोबारियों की सुविधा और आवागमन के लिए गार्डन के पीछे सर्विस रोड भी बनवाया है, लेकिन ये क्या सर्विस रोड तो पार्किंग में तब्दील हो गई दोनो तरफ लाइन से गाड़ियां खड़ी है बीच से केवल मोटर साइकिल ही गुजर सकती है, ऐसे में इन दुकानों में माल कैसे आएगा अनलोडिंग के लिए उनकी गाड़ियां कहां खड़ी होंगी, यहां के कारोबारियों और उनके संस्थान के कर्मचारी और ग्राहक अपनी गाड़ियां कहां खड़ी करेंगे ये संकट तो खड़ा ही रह गया।

