
बिलासपुर। नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर ने होलिकोत्सव के एक दिन पहले 14 एमआईसी सदस्यों की घोषणा कर दी। बन्धु लाल मौर्य को जहाँ लोक कर्म विभाग का प्रभारी सदस्य बनाया गया है, वही केशरी इंगोले को जलकार्य और श्याम साहू को स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सभी 8 जोन में रायपुर की तर्ज पर जॉन अध्यक्ष बनाये गए है।



