
0 महिला को गम्भीर हालत में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया
0 राजधानी के गुढ़ियारी इलाके की घटना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढियारी इलाके के विकास नगर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने आमजनमानस को सोचने विवश कर दिया। दरअसल यहा मोबाइल में व्यस्त पत्नी द्वारा भोंजन देने में देर क्या हुई गुस्साए पति ने उसे घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला सुनील खाना मांग रहा था, जबकि उसकी पत्नी मोबाइल में व्यस्त थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि सुनील ने गुस्से में आकर ये खौफनाक कदम उठाया।
घायल महिला सपना को गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने आरोपी पति को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना ने समाज को सोचने पर विवश कर दिया कि शोसल मीडिया के कारण लोगो में किस कदर चिड़चिड़ापन और बदलाव आ रहा है।
इसके कारण रिश्तों में धैर्य और संवाद की कमी समाज को खतरनाक मोड़ पर ले जा रही है।

