

बिलासपुर। आखिरकार जिला और निगम प्रशासन ने बुधवार को सौ साल पुराने मिशन अस्पताल के जर्जर इमारत क़ो धराशायी करने का काम शुरू दिया। अभी तक प्रशासन अस्पताल परिसर की जमीन पर अधिपत्य के लिए कभी बोर्ड लगा तो कभी कार्यालय खोल अधिकार जता रहा था। भारी भरकम बल लगाकर कार्रवाई की गई।
आखिरकार डर डर कर कार्रवाई कर रहे प्रशासन ने बुधवार को हिम्मत दिखाई। दलबल समेत सुबह मिशन परिसर पहुँची टीम ने एक्सीवेटर और हाइड्रा लगवाकर जर्जर अस्पताल भवन को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि न तो कोई विरोध हुआ न कोई हंगामा जिसका खटका था।
कानूनी कार्रवाई के बाद प्रशासन ने पिछले साल रक्षाबंधन के बाद यहाँ कार्रवाई की बात कही परन्तु हुआ कुछ नहीं, फिर अचानक वहां परिसर पर बोर्ड लगाकर तो कभी जोन कार्यालय खोलकर आधिपत्य का दावा चलता रहा।
बुधवार को अचानक कार्रवाई शुरू की गई। इसके लिए मंगलवार को सारी कसरत की गई और बुधवार मो काम लगा दिया।

