0 5 दिन तक रहेगी कला और संस्कृति की धूम
0मौत का कुआं होगा आकर्षण का मुख्य केंद्र

बिलासपुर। अपने शानदार आयोजन के लिए देश भर में चर्चित 5 दिवसीय व्यापार उद्योग मेला 2025 का शुक्रवार को यहां सीपत रोड साइंस कॉलेज मैदान में शुभारंभ होगा।

अंचल की जनता इसके शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार रहता है।10 से 14 जनवरी तक आयोजित यह मेला समय के साथ-साथ हाईटेक होता जा रहा है। मेले की संपूर्ण जानकारी एक ऐप में उपलब्ध होगी, जिससे दर्शक मेला परिसर की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे कि कहा क्या है उनकी जरूरत और उपयोगिता के सामान और जानकारी कहा मिलेगी।

इस बार मेले में 400 स्टाल लगाए जा रहे जिन्हें विभिन्न उत्पादों के जोन के अनुसार बांटा गया है। एक लाइन में एसईसीएल, अपोलो हॉस्पिटल, डामीनोस, एलएंडटी, हीरो होंडा, रिनाल्टस, वाक्स वैगन जैसी कंपनियों के सेवाओ और पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न जानकारियो के स्टाल लगाए गए है वही महानगरों के हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम, लाइफ स्टाइल, शिक्षा व अकादमी सेक्टर, घरेलू उपयोगी उत्पाद, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट व उद्योग, पर्यटन, कम्युनिकेशन, बैंक एवं इंश्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल के उत्पादों की विशाल रेंज दर्शकों को लुभाएगी।
व्यापार उद्योग मेले में होने वाले कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं में 10 जनवरी को उद्घाटन व मनोरंजक कार्यक्रम, 11 जनवरी को साइंस मॉडल प्रतियोगिता, मिस्टर एंड मिसेज कपल रैंप वॉक प्रतियोगिता,12 जनवरी को युवा दिवस मैराथन ओपन, बीएनआई शार्क टैंक स्टार्ट अप रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता, इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता, 13 जनवरी वाइस आफ बिलासपुर, एकल गायन प्रतियोगिता, 14 जनवरी योगाथन 1008 लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं युवाओं के लिए रोजगार मेला आदि दशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
मौत का झूला होगा आकर्षण का मुख्य केंद्र
इस बार मौत का झूला राष्ट्रीय उधोग व्यापार मेला के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा जिसमे 3 कर और 4 बाइक 1 साथ फूल स्पीड में दौड़ते दिखेंगे।
फ़ूड के 41 स्टॉल
इस मेले के फ़ूड जोन में खाने पीने के 41 स्टॉल लगाए जा रहे जिसमे कोटियार्ड मेरिएट समेत अन्य संस्थान अपने संस्थान के स्वाद का जलवा दिखाएंगे।
00
गणेश अग्रवाल
संयोजक राष्ट्रीय उधोग व्यापार मेला

