
बिलासपुर। गुहा निषाद समाज द्वारा गुरुवार को माता बिलासा दाई की जयंती पर विशाल शोभायात्रा समेत विभिन्न आयोजन किया गया।
जूना विलासपुर पचरी घाट के बिलासा देवी चबूतरा से निकली शोभायात्रा में बिलासपुर समेत सम्भाग भर के गुहा निषाद समाज के युवा महिला बुजुर्ग और बच्चे बाजे गाजे के साथ बिलासा दाई की जयकार करते शहर की सड़कों पर निकले। भव्य शोभा यात्रा किला वार्ड जूना बिलासपुर बिलासा दाई चबूतरा से प्रारंभ होकर गांधी चौक पुराना बस स्टैंड और शहर के मुख्य मार्गो का भृमण करते शनिचरी बिलासा दाई चौक पहुची जहाँ माता बिलासा दाई की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए महत्व बिलासा दाई के पदचिन्हों में चलने का संदेश दिया। इसके बाद अरपा चौपाटी हैप्पी स्ट्रीट पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।000

