0 कहा युवाओं एबीवीपी समाज और शहरवासियों का मिल रहा सहयोग व आशीर्वाद
0 पार्टी संगठन ने मौका दिया तो लगा देंगे जी जान

बिलासपुर। पूर्व महापौर स्वर्गीय उमाशंकर जायसवाल के पुत्र महेंद्र जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी से न्यायधानी के नगर निगम से मेयर पद के लिए दावेदारी ठोंक राजनीतिक हलचल मचा दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष को बायोडाटा भेज शहर विकास के लिए अपना विजन समाज और युवाओ का साथ और आशीर्वाद होने का दावा किया है।

युवा नेता महेंद्र मोनू जायसवालअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य, 2008 से भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्त्ता है, संगठन मे युवमोर्चा के दक्षिण मण्डल नगर मंत्री एवं नगर उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान जिला युवा मोर्चा के कार्य समिति के सदस्य हैं, वेधार्मिक सामाजिक कार्योंम अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं, वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केशव उपनगर के स्वयंसेवक , पंडित मदन मोहन मालवीय सरस्वती शिशु मंदिर यदुनंदन नगर के सदस्य हैं, इसके अलावा जिलाध्यक्ष युवा मंच
हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज में भी सक्रिय है।
युवा नेता श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओ और नए चेहरों को मौका दे रही। भाजपा यहां भी युवा चेहरे पर दांव लगाएगी ऐसा विश्वास है, यदि पार्टी ने उन्हें मौका देती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं, पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ के अलावा समाज और शहरवासियों का आशीर्वाद और युवाओ का साथ है। वे पार्टी की प्रतिष्ठा के लिए अपना जी जान लगा देँगे। वैसे भी उनका पूरा परिवार जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है।

