
0 भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी के खिलाफ जा रहा गलत संदेश
0 श्री कुमार ने कहा पार्टी टिकट दे या न दे मैं तो लड़ूंगा चुनाव

बिलासपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भारतीय जनता पार्टी से खुलकर सामने आ रही अंतर्कलह से गलत संदेश जा रहा है। वार्ड नंबर 36 बसन्त भाई पटेल नगर से 6 बार पार्षद और एमआईसी सदस्य रहे उमेश चन्द्र कुमार ने माह भर पहले बिना पार्टी सिम्बाल के वाल पेंटिंग करा जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है।

उनका कहना है कि वे अपना बायोडाटा पार्टी संगठन और उपमुख्यमंत्री अरुण शाह को दे चुके है। वे कह रहे कि आगे उनकी मर्जी पार्टी चाहे टिकट दे या ना दे वे तो अपने वार्ड से चुनाव लड़ेंगे ही। उनकी जवाबदेही वार्ड के नागरिकों और जनता के प्रति है जिन्होंने उन्हें वार्ड के विकास का दायित्व सौपा है। वे उन्हें नही छोड़ सकते अच्छा होगा कि पार्टी उन्हें टिकट दे वे पार्टी से जुड़े रहना चाहते है यदि पार्टी टिकट नहीं देती तो वे चुनाव लडेंगे उन्होंने कहा कि मेरा पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रहा है और आगे भी रहेगा मैं इसी पार्टी में रहकर ही अब आगे का जीवन व्यतीत करूंगा बाकी पार्टी के नेताओं की मर्जी । श्री कुमार अब खुलकर वार्ड में जनसंपर्क कर रहे हैं जनता का भी स्नेह उन्हें मिल रहा है उनका कहना है कि काम और सम्मान के दम पर चुनाव में उनकी जीत होगी। चुनाव जीतने के बाद वे अपने पार्टी के नेताओं से आशीर्वाद भी लेने जाएंगे पर संदेश गलत जा रहा है मुद्दा सबका साथ सबका विकास का है, ऐसे में यदि पार्टी नेताओं की इस तरह की तल्खी सामने आ रही तो एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश कैसे जाएगा ये बड़ा सवाल है।
सुनिए वे कह क्या रहे है…

