
0 न चौराहो की पुलिस को दिखाई दे रहा न आईटीएमएस को
0 आईटीएमएस भी फैल ये भी केवल चैतू बैसाखू को पहचान रहा

बिलासपुर। शहर और आसपास के गावो के परेशान बाइक चालक 2000-2000 का चालान पटाने ट्रैफिक पुलिस को कोसते ट्रैफिक थाने का चक्कर काट रहे। वही शहर की सड़कों पर सुबह 6 से रात 10 बजे तक कलेक्टर द्वारा भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने के बाद भी बीच सड़क में भारी वाहनों का आवागमन न डर न भय की तर्ज पर दौड़ रहे । इतना ही नही शहर के मुख्यमार्ग पर सिटी कोतवाली के सामने से होकर यात्रियों से खचाखच भरा मालवाहक भी निकल गया पर ये भी न तो आईटीएमएस के राडार में आया न पुलिस ने देखा वो भी दिनदहाड़े।
इन तस्वीरों में आप खुद देखिये ये तस्वीर करबला रोड भाजपा कार्यकाल के सामने का है। दोपहर 12-1 बजे के आसपास का समय रहा ये ट्रक बीजेपी कार्यालय के सामने से वही के एक गली के अंदर जा रहा था।
इतनी सकरी गली में गुसा दिया दिनदहाड़े ट्रक
सवाल यह उठ रहा कि दोपहर प्रतिबन्ध के बावजूद ये ट्रक भाजपा कार्यकाल के सामने कैसे पहुच गईं,
करबला रोड भाजपा कार्यालय के सामने दिन दहाड़े कैसे घुस गई प्रतिबन्ध के बाद भी ट्रक
ये दूसरी तस्वीर शहर के देवकीनन्दन चौक से सिटी कोतवाली तोरवा होते हुये तीन थानों सिविल लाइन, सिटी कोतवाली और तोरवा की सीमा पार कर मस्तूरी की ओर निकला पर न तो इन तीनो थाने की पुलिस ने इसे रोका और न ट्रफिक पुलिस ने और न ही ये वाहन आईटीएमएस की राडार पर आए।
नेहरू चौक से गांधी चौक तक बीच सड़क से ऐसे सवारी लेकर मुख्यमार्ग से निकल गई मालवाहक
न पब्लिक ने सबक ली न पुलिस ने
दिन दहाड़े शहर की सड़कों पर दौड़ रहे भारी वाहनों की चपेट में आकर कई घरों के चिराग बुझ गए। सरकंडा अशोक नगर चौक पर ऑटो चालक की गलती से ट्रक से कुचलकर हुई सिक्यूरिटी गार्ड की मौत के मामले में आज तक उस लापरवाह ऑटो चालक को पुलिस नही पकड़ सकी। मालवाहकों में यात्री ढोने के दौरान भी कई घटनाएं हुई लोगो की मौत हुई पर न तो पुलिस इन हादसों को रोकने कोई ठोस कदम उठा रही न पब्लिक इन हादसों से कोई सीख ले रही। ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर केवल राजस्व वसूली चल रही है। थानों को चालानी कार्रवाई के टारगेट दिए जा रहे सो अलग।

