
बिलासपुर। अलग अलग सड़क हादसे में दो श्रमिक भाई समेत 4 लोग घायल हो गए। घायलों को बिलासपुर रिफर किया गया है।
पहला हादसा पेंड्रा- सिवनी मुख्यमार्ग पर बांस प्लाट सिवनी के पास की है।मरवाही क्षेत्र के ग्राम सिवनी निवासी गणेश रजक और आंचल रजक सगे भाई हैं.दोनों भाई मजदूरी करके घर सिवनी लौट रहे थे। दोनों बाइक सवार जैसे ही पेंड्रा- सिवनी मुख्यमार्ग पर बांस प्लांट के सामने पहुचे अंधाधुंध भाग रहे ट्रक ने दोनों को रौंदा दिया जिससे इनके पैर के घुटने तक का हिस्सा कुचल गया। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरवाही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरा हादसा पेंड्रा अनूपपुर मार्ग के ग्राम हर्राटोला के पास का है जहां तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। ये ट्रेलर कोरबा से कोयला लेकर मोजर बेयर प्लांट जा रही थी।. हादसे में घायल ड्राइवर और क्लीनर को चोट आई है जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा कि नदी के पास अंधा मोड़ होने के कारण यहां पर आए दिन हादसे हो रहे है पर न तो लोक निर्माण विभाग के अफसर जागे न पुलिस महकमे ने कोई कार्रवाई की।

