
बिलासपुर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने गुरुवार को फिर लखराम और रानीगव के धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया। विधायक श्री शुक्ल ने अफसरों को ताकीद की कि धान विक्रय करने के लिए आने किसानों को किस प्रकार की असुविधा न हो।
कुछ केंद्रों में किसानों ने विधायक श्री शुक्ल को समस्याएं बताई गई जिस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने उच्चाधिकारियों से मौके पर बात कर ईनके समाधान के सुझाव दिए । विधायक ने किसानों से कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वायदे के रूप कुछ संकल्प लिए थे जिसमें प्रमुख रूप से किसानों के धान एक एक बीज खरीदने का है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव के नेतृत्व वाली सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर एकमुश्त भुगतान कर रही है ।


श्री शुक्ल ने कहा कि आने वाले समय में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों के प्रति संवेदना पूर्ण रवैया अपनाए उन्हें किसी तरह की परेशानी न आये इस बात का ख्याल रखे यदि कही कोई दिक्कत आ रही है तो इसका त्वरित निदान करने को तत्पर रहें। इस दौरान शंकर दयाल शुक्ला विधायक प्रतिनिधि उमेश गोरहा जनक देवांगन मनीष कौशिक प्रणव शर्मा समदरिया गंगा साहू योगेश दुबे सुरेंद्र दुबे मनोज पटेल देवेन्द्र पांडेय मेलाऊ राम देवांगन विक्रांत कोरी राम किशोर देवांगन रुक्मिणी साहू शकुन्तला काछी राम नारायण साहू गोवर्धन पटेल आशीष राय सूरज देवांगन राजेन्द्र गुप्ता उत्तम यादव प्रहलाद केवट भजन सिंह मौजूद रहे।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
