
0 7 दिन के अंदर कार्रवाई न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
0 50 लाइसेंसी, 200 से अधिक चल रहे बिना लाइसेंस के

बिलासपुर। एनएसयूआई ने प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव के ज्ञापन सौंपकर बिलासपुर शहर में बिना लाइसेंस के संचालित पैथोलैब और कलेक्शन सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
रंजेश सिंह ने सीएमएचओ को सौपे गए ज्ञापन में कहा कि
बिलासपुर में चिकित्सा विभाग और नगर निगम के अनुमति के बगैर लाल पैथोलेब जैसे सैकड़ों पैथोलैब और कलेक्शन सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। जो शहरवासियों के जनस्वास्थ्य के लिये बडा खतरा है।

इन सेंटरों के कर्मचारियों द्वारा किए गए परीक्षणों और उपचार में गुणवत्ता की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सारे सेंटर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के संरक्षण में चल रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में संचालित 200 से 250 पैथोलैब और कलेक्शन सेंटर में से केवल 50 को ही लाइसेंस जारी किया है। सिंह ने चेतावनी दी कि अगर इन अवैध सेंटरों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई मजबूरन बड़ा आंदोलन करने बाध्य होगा । उन्होंने 7 दिवस के अंदर ऐसे सेंटरो पर कारवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने दौरान पुष्पराज साहू, करन यादव, यशोदा वारे, पंकज सोनवानी, मीत सोनवानी, अंशु गोस्वामी, गजेन्द्र यादव, अनिक तिवारी, उमेश सूर्या, कृष्णा महेश्वरी, दुर्गेश कुर्रे, दिलकुमार, सुजल सप्रे आदि छात्रनेता मौजूद रहे।

