
0 24 घण्टे के अंदर जुर्माना न भरने पर संस्थान को सील करने चेतावनी
0 विधिक कार्रवाई की भी दी गई नसीहत

बिलासपुर। अपने जन्मदिन पर शहर भर के चौक- चौराहों में बैनर पोस्टर लगवाने वाले युवा कारोबारी को नगर पालिक निगम ने 50 हजार के जुर्माने के परवाने का उपहार भेजा है।
सरकंडा निवासी कारोबारी निक्कू भंडारी ने अपने जन्मदिन पर शहर भर के चौक चौराहों और बिजली के खम्भो पर अपने जन्मदिन का अपनी तस्वीरों वाला बधाई का बैनर पोस्टर लगवाया है। पता नही किसने निगम प्रशासन को क्या मंत्र दिया निगम प्रशासन ने शाम होते ही अमला भेजकर उनके जन्मदिन के बधाई वाले बैनर पोस्टरों को निकलवा उन्हें 50 हजार के जुर्माने का नोटिस भेज दिया।

सरकंडा निवासी ईशान उर्फ निक्कू भंडारी को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों डिवाईडर विद्युत पोल एवं स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित एल.ई.डी. बोर्ड के उपर भारी मात्रा में बिना नगर निगम के अनुमति के अवैध रूप से विज्ञापन होर्डिंग्स /विज्ञापन बोर्ड/फलैक्स/बैनर लगाकर विज्ञापन कार्य किया जा रहा है, जो कि विज्ञापन (पंजीयन एवं विनियमन) आदर्श उपविधि 2012 का सरासर उल्लंघन है तथा शासकीय / सार्वजनिक संपत्तियों को विरूपित करने का कृत्य है। आपके द्वारा शासकीय एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर लगाये गये समस्त अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स / विज्ञापन बोर्ड / फलैक्स/ बैनर को निगम द्वारा अमला और संसाधन लगाकर श्रमिकों के माध्यम से हटाया गया है जिसके लिए आपके उपर रूपये 50000/- (पचास हजार) की जुर्माना लगाया गया है।

साथ आपको चेतावनी दी जाती है कि आपके द्वारा इस प्रकार का कृत्य भविष्य में न किया जावे। इतना ही नही बर्थडे ब्वाय को 24 घण्टे के अंदर जुर्माने की राशि निगम कोष में जमा कराने और जमा न कराने पर उनके संस्थान / कार्य क्षेत्र को सील करने और अन्य विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।

