0लगभग 4 हजार लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
0विभिन्न व्याधियों से पीड़ित मरीजो का इलाज कर उन्हें दी गई दवाइयां
0 श्री टाह ने कहा हेल्थ इज वेल्थ, सभी निरोगी और दीर्धायु हो

बिलासपुर। अरपापार चिगराजपारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में रविवार को स्कूल की जगह चिकित्सा का पंडाल सजा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शोभा टाह फाउंडेशन के बैनर तले पीड़ित मानवता की सेवा के लिए चिकित्सा और दवाइयां की सेवा प्रदान की।

फाउंडेशन के हेड वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह ने बताया कि शोभा टाह फाउंडेशन विगत 18 वर्षों से लगातार हर साल साल में एक बार पीड़ित मानवता की सेवा के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से एक दिन की चिकित्सा सेवा प्रदाय करने व्यवस्था करता है इसका उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा है इस शिविर के माध्यम से निशक्त जनों को ट्राइसिकल बुजुर्ग को वाकर दंत रोग शिशुरोग एक्सरे सोनोग्राफी समेत अन्य जांच उपचार और दवाइयां देते है ।

इतना ही नही यहां इलाज के लिए स्लिप कटवाने वाले मरीजो को डेंटल होराइजन कालेज और अन्य प्राइवेट डॉक्टर जो यहां सेवा दे रहे उनके क्लिनिक में भी आगे का इलाज मिलता रहेगा। यहां नेत्ररोग से पीड़ित युवाओ और बुजुर्गों के आंखों की जांच कर मौके पर ही पढ़ने वाला और दूर के नजर से पीड़ित लोगों को चश्मा भी दिया जा रहा।
श्री टाह ने बताया कि पिछले साल लगभग 4 हजार लोगो ने इस मेडिकल कैम्प का लाभ लिया था इस बार भी।लगभग इतने लोग लाभ लेंगे ऐसी उम्मीद है। श्री टाह ने कहा हेल्थ इज वेल्थ सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे,ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैम्प का लाभ ले सभी लोग दीर्धायु और निरोगी हो यही कामना है।
कलेक्टर-एसपी भी पहुँचे
फाउंडेशन के इस चिकित्सा शिविर में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, विलासपुर एसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार जिला पंचायत सीईओ बी पहुँचे। सभी ने श्रीमती टाह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और कैम्प के सभी चिकित्सा पंडालों का जायजा भी लिया।

