
0 आवागमन ठप, कारोबार प्रभावित
0 हादसों के बाद जिम्मेदारों को सूचना भी दी, नही जागे तो रस्सी बांध सड़क पर लटका दिया प्लाई

बिलासपुर। बृहस्पति बाजार के पीछे नाले के ऊपर निगम प्रशासन द्वारा बनवाई गई सड़क स्लैब टूटने के कारण करीब सवा महीने से बन्द पड़ा है, आवागमन ठप है कोई देखने वाला नही है।
इस सड़क को लेकर बड़े बड़े दावे किए गए इसे वैकल्पिक मार्ग बताया गया लेकिन यह सड़क अब केवल मूत्रालय बनकर रह गया है। जानकारी के अभाव में लोगो को टूटी स्लैब को देख गाड़ी मोड़कर लौटना पड़ा रहा है।

30 से 35 हजार लोगो का आवागमन
ट्रफिक जाम और शॉर्ट कट के चक्कर मे इस वैकल्पिक सड़क से रोजाना 30 -35 हजार लोगों का आवागमन रहता है गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ती है। राहगीर भीड़भाड़ और जाम में फसने से बचने के लिए इसी वैकल्पिक रोड से आवागमन करते रहे लेकिन अब यब रोड करीब सवा माह से बन्द पड़ी है।

ये हाल है दावों का
यह वैकल्पिक रोड निगम मुख्यालय विकास भवन से महज 1 किलोमीटर और अस्थाई जॉन क्रमांक कार्यालय मिशन अस्पताल परिसर से महज 300-400 मीटर दूरी पर है। दावा था कि 8 जॉन कार्यालय खुलने से लोगो को अपने क्षेत्र के जॉन कार्यालय से ही मूलभूत सुविधाये मिलेंगी उन्हें इसके लिए मुख्यालय तक दौड़ नही लगाना पड़ेगा पर मुख्यालय विकास भवन से महज 1 किलोमीटर और इसी रोड से लगे मिशन हॉस्पीटल परिसर में अस्थाई जोंन कार्यालय खुलने के बाद भी कोई झांकने नंही आया।

सीजीडीएनए न्यूज़ की टीम बृहस्पति बाजार के कारोबारियों और मोहल्ले के रहवासी युवाओ से इसको लेकर चर्चा की तो उनका कहना है कि वार्ड पार्षद से लेकर जोन के अफसर तक से शिकायत कर चुके किसी ने ध्यान नही दिया…

