
बिलासपुर ,,,, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामंकन के दौरान गुंडा गर्दी का आरोप लगा, मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत खुटेरा के PUCL स्टेट कमेटी के उपाध्यक्ष लखन सुबोध पीड़ित पक्ष के रिटायर्ड शिक्षक रघुसिंह ठाकुर के परिवार को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब पहुँचे, और पूरी घटना की जानकारी दे, निर्वाचन आयोग से फिर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की!

पीड़ित रघुसिंह ठाकुर और उसके परिवार के सदस्यों ने बाताया कि नामांकन भरने के दौरान उनसे भाजपा नेता विनोद सिंह ठाकुर और उनके लोगो ने बदशुलुकी और गाली गलौच कर उन्हें नामांकन भरने से रोक दिया! उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना और शासन और प्रशासन के अफसरों से भी शिकायत करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई न करने की बात कही, इन लोगो ने विनोद सिंह को निर्विरोध निर्वाचित कराने निर्वाचन कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरा खेल करने का आरोप लगाते हुए! इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करा लोक तंत्र के हत्यारों को गिरफ्तार करने, और विनोद सिंह के निर्वाचन को रद्द कर फिर से प्रक्रिया करा कर विनोद सिंह और उसके लोगो की तानाशाही को खत्म करने की मांग की है!

Author Profile

Latest entries
BILASPURMarch 23, 2025सरेआम फजीहत से जागा प्रशासन, नसबन्दी कांड के औडियो पर जिला अस्पताल की डॉ वंदना को फिर नोटिस
UncategorizedMarch 23, 2025ये जिला अस्पताल की डॉक्टर है या दुर्बाषा ऋषि, नसबन्दी ऑपरेशन के लिए 2 ले चुकी, और मांग रही 4 हजार, नही मिला तो मरीज को हड़काया फिर दे डाला श्राप, क्या स्वास्थ्य विभाग नही कोई माई बाप
CHHATTISGARHMarch 23, 2025राज्य मानसिक चिकित्सालय में ई- रजिस्ट्रेशन से बदली व्यवस्था, दवाइयां भी उपलब्ध
UncategorizedMarch 22, 2025एकादशी निलंबित, हटाये गए कोटा बीईओ पाण्डेय, मामला दिवंगत शिक्षक की शिक्षिका पत्नी को उनके सत्व भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का