
बिलासपुर,,, भितरघात और इसको लेकर की जा रही कार्यवाई, से कांग्रेसः के अंदर धमासान मच गया है! शहर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय ने उन्हें बिना सूचना दिए पार्टी से निष्कासित करने को अत्यंत अपमानजनक और अन्याय पूर्ण बताते हुए! शहर कांग्रेसः कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय पर उनकी छवि को धूमिल करने और उनकी राजनीतिक हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मानहानि का दावा करने की बात कही है!


कांग्रेसः नेत्री श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेसः पार्टी के अंदर इस तरह की कार्यवाईया निष्ठावान कार्यकर्ताओ को हतोत्साहित और कांग्रेसः को कमजोर कर रही है! उन्होंने ने ही निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी के लिए महिला टीम बनाया जिसको लेकर उनकी सराहना की गई थी! ऐसे में उनके खिलाफ निष्कासन की कार्यवाई और इसकी सूचना न देना कई सवाल खड़े कर रहे है! इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने भी अपने निष्कासन को गलत ठहरा उल्टे जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी पर सवाल दागा है कि वे प्रदेश बॉडी से है! ऐसे में जिलाध्यक्ष उन्हें कैसे निष्कासित कर सकते है! ये उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है । उन्होंने उल्टे जिला कांग्रेसः कमेटी के अध्यक्ष पर खुद अनुशासनहीनता करने का आरोप लगाया है!


कांग्रेस के अंदर चल रही इस अंतरकलह ने कांग्रेसः की भदपीठ कर रख दी है! इससे जहां पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हतोसहित हो रहे है! लोगो को कांग्रेसः की खिल्ली उड़ाने का मौका मिल रहा है! वही मतगड़ाना के पहले भारतीय जनता पार्टी को नही बैठे बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है! चर्चा इस बात को लेकर है! कि क्या इसी भीतर घात के कारण विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा!

शनिवार को आएगा परिणाम
कल शनिवार 15 फरवरी को निकाय चुनाव की मतगणना है। इधर इस कार्रवाई के बाद भाजपा जहां एजेंट और अन्य व्यवस्थाएं बनाने में लगी है, वही कांग्रेस अंतर्कलह में फंसी है निष्कासित नेता अपने निष्कासन को गलत ठहराने मीडिया के दफ्तरों में सफाई देने जोर आजमाइश कर रहे है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJuly 11, 2025फिर कार से बेरहमी से कुचलने से मासूम बछड़े की मौत और उसकी माँ का उसे चाटकर उठाने के प्रयास का करुण वीडियो वायरल, गौ सेवको ने वीडियो पेश कर सिटी कोतवाली में कराया एफआईआर
UncategorizedJuly 11, 2025बंदर के हाथ मे अस्तुरा जैसे हालात, युक्तियुक्तकरण के तहत 10 हजार स्कूलों को बंद कर 67 नई शराब दुकाने खोलने वाली सरकार का आर्डर कैंसल होने तक आप करेगी विरोध
UncategorizedJuly 11, 2025केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, 5 वी से कॉलेज तक के छात्र है सभी, कांग्रेस ने कहा इस दमनकारी सरकार को जनता सिखायेगी सबक
UncategorizedJuly 11, 2025सेंट्रल जेल के सामने चाकू की नोंक पर हिंदूवादी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दे मा- बेटे से मारपीट, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर घेरा सिविल लाइन
