
बिलासपुर,,, अरपापार गीतांजलि सिटी से लगे स्वर्णिम ऐरा के सेक्टर 7 के एक निर्माणाधीन मकान में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची का निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप मच गया! सूचना पर पहुँची सरकंडा पुलिस की टीम और आला अफसरों ने जांच शुरू कर दी है!
आशंका जताई जा रही है! कि अनाचार के बाद मासूम बच्ची की हत्या की गई है! इस घटना से वहाँ कार्यरत मजदूरों में आक्रोश है! बताया जा रहा कि ये परिवार शहर से लगे ग्राम सेमरताल का रहने वाला है! इस परिवार के सदस्य यही निर्माणाधीन कालोनी में रहकर मजदूरी करते थे! इस परिवार की यह 3 बेटियों में मंझली बेटी है!

सोमवार शाम से थी लापता
बताया जा रहा कि बच्ची सोमवार शाम 6.30 बजे तक वही डेरे के पास खेल रही थी। इसके बाद उसका पता नही चला, घरवाले रात भर गली गली उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह करीब 9. 30 बजे जब श्रमिक दम्पति काम पर पहुचे और महिला श्रमिक बाथरूम करने अंदर घुसी तो वह चिल्लाते हुए बाहर निकली और इसकी सूचना वहाँ मौजूद लोगों को दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची

कहा फांसी देना चाहिए
घटना से उत्तेजित महिलाओं ने कहा कि इतनी बड़ी बच्ची से किसी का क्या बैर। बच्चे भगवान का रूप होते है भगवान के साथ ऐसा कृत्य ऐसे कृत्य करने वालो को तो फांसी देनी चाहिए।
00
वही CSP सिद्धार्थ बघेल का कहना है! कि FSL और फोरेंशिक कि टीम मौका मुआयना कर रही है! पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा!
सिद्धार्थ बघेल, सीएसपी सरकंडा बिलासपुर

