
0 कहा धोखा देकर 40- 50 लाख में बेच दिया मकान
0 भय में गुजर रहा दिन न गार्ड न बाउंड्रीवाल न सुरक्षा के इंतजाम
0 शाम होते ही कालोनी में नशाखोरी, गुंडागर्दी का माहौल

बिलासपुर। कालोनीवासियों का आरोप है कि सर्वसुविधायुक्त और सुरक्षा का हवाला दे कॉलोनाइजर ने उन्हें महँगे दर पर मकान तो बेच दिया, लेकिन यहां न तो बाउंड्रीवाल है न सुरक्षा के इंतजाम ऐसे में उनके दिन रात भय में गुजर रहे। अब तो बच्ची का मर्डर तक हो गया ऐसे में वे अपने परिवार को लेकर कहा जाए ये बड़ा सवाल है। उन्होंने एसपी से इसकी शिकायत कर कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

ये कहना है गीतांजलि सिटी से लगे निर्माणाधीन स्वर्णिम ऐरा के रहवासियों का। उनका कहना है कि बाउंड्रीवाल और सुरक्षा का इंतजाम इन्होंने के कारण वे और उनका परिवार बेहद डरे सहमे रह रहे है। बाउंड्रीवाल के अभाव में शाम होते ही गुंडे मवाली किस्म के लोग चारो तरफ से यहां आते हैं और यहाँ के सुने पड़े मकानों में घुसकर गाली गलौच झगड़ा कर नशापत्ति करते है जिससे उनका परिवार असुरक्षा के माहौल में दिन गुजारने विवश है। उनका कहना है को उन लोगो ने नगर निगम पुलिस थाना और कॉलोनाइजर सब से शिकायत के8 परन्तु कोसी ने उनकी तकलीफ नही सुनी। बच्ची के मर्डर के बाद सब आ रहे है नही तो कोई यहां झांकने नही आता। कॉलोनाइजर ने पूरी कालोनी में सीसी कैमरा लगवाने के वायदा किया था वो भो नही लगवाया। गार्ड रखे है पर कालोनी की सुरक्षा के लिए नही बल्कि अपने सामान की सुरक्षा के लिए।
बाउंसरों की भरमार, साहेब नदारद
सीजीडीएनए को टीम ने कॉलोनाइजर से उनके स्वर्णिम ऐरा दफ्तर में उनसे संपर्क करने का प्रयास किया तो वहां दर्जन भर बाउंसर दिखे। रिसेप्शनिष्ट ने कहा बैठिये पूछ लेती हूं फिर कह दिया साहब तो नही है।

