
तखतपुर/ बिलासपुर। सुबह खेत जा रहे कृषक पर शेर ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान को आसपास में मौजूद ग्रामीणों ने तखतपुर हॉस्पिटल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सिम्स रिफर किया गया। वही क्षेत्र में शेर की मौजूदगी और हमले से दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम कठमुण्डा खार की है। यहां रहने वाला 47 वर्षीय किसान शिवकुमार पिता जनक जायसवाल ने गांव के ही राजू सिंह के कठमुण्डा के तुरतुरिया खार के प्लांट को खेती बाड़ी के लिए अधिया में लिया है।

गुरुवार सुबह करीब 6 बजे वह खेत मे खड़ी रबी फसल को पलोने खेत जाने निकलातभी पुलिया के नीचे से शेर की दहाड़ने की तेज आवाज आई भयभीत किसान ने जैसे ही पलट कर देखा पीछे खड़े शेर ने अचानक से हमला कर दिया जिससे कृषक शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया उसके पैर, हाथ, और सिर मे गंभीर चोंट आयी जिसे ग्रामीणों की मदद से तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया।

बताया जा रहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर बाइट की पुष्टि की है। सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई।

