
0 निगम प्रशासन के नोटिस की इतनी इज्जत, या खुल्ला इजाजत
0 14 माह में कुछ नही किया अब कह रहे करेंगे कार्रवाई

बिलासपुर। या तो अवैध और बिना अनुमति निर्माण करने वालो में निगम प्रशासन का खौफ नहीं, या गांधी बाबा की चलवा चलती है। तभी तो भवन निर्माता दो मंजिल का परमिशन लेकर पांच- पांच, छह- छह मंजिल तान दे रहे। ऐसा ही एक और मामला नेहरू नगर गणेश चौक से स्विमिंग पूल रॉड का है जहां एक डॉक्टर ने जी प्लस थ्री के परमिशन पर 5 मंजिला भवन तान उसके छत के ऊपर आधे हिस्से में भी लेंटर ढलवा दिया। निगम के भवन शाखा अधिकारी 9 जनवरी 2024 को नोटिस जारी करने के बाद झांकने तक नही गए बिल्डिंग में हरा पर्दा लगाकर फिनिशिंग काम धड़ल्ले से चल चल रहा।
आप खुद गणेश चौक के आगे संजय तरण पुष्कर की ओर जाने वाली सड़क पर निगम के पूर्व एसई के निवास के सामने सड़क से लगे इस निर्माणाधीन 5 नही 6 मंजिला भवन को देखिए, एक साल दो महीने हो गए नोटिस जारी हुए पर मामला नोटिस के आगे नही बढ़ा, आखिर इसकी वजह क्या है आखिर इस भवन निर्माता और भवन शाखा अधिकारी को है किसकी सह की हो कुछ नही रह। सत्ता परिवर्तित हो गई पर नेताओ का अफसर प्रेम नही बदला अब ये वाले भी उन्ही के सरपरस्त हो गए।
खुद अवैध बता रहे भवन शाखा अधिकारी
भवन शाखा अधिकारी खुद बता रहे कि कितना मंजिल और कितनी चौड़ी सड़क पर निर्माण कराने में कितनी जगह छोड़नी होती है पर उन्होंने नही छोड़ी।
वे ये भी बता रहे कि जी प्लस थ्री के व्यवसायिक अनुमति है पर छह मंजिल तान दिया वे 14 माह पूर्व दिए नोटिस का भी हवाला दे कह रहे कि कार्रवाई करेंगे, 6 माह पहले भी वे कार्रवाई करने की बात कह चुके है पर कुछ करना तो दूर इन महीनों में न काम रुकवाया न कोई कार्रवाई की।
डॉ चौहान का है भवन
नोटिस जारी करने वाले भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा को भवन मालिक का नाम तक नही मालूम जिन्हें उन्होंने नोटिस जारी किया था। बस इतना ही बताया कि भवन किसी डॉ का है, शाखा के स्टाफ ने बताया कि ये निर्माणाधीन भवन डॉ रंजेश सिंह गौतम पिता चित्रभान के नाम है जिन्हें 14 माह पूर्व अनुमति विपरीत निर्माण का नोटिस जारी किया गया था।
क्या कह रहै जिम्मेदार

