
बिलासपुर,,, सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब नगर निगम के एमआईसी को लेकर चर्चा गर्म है!
नए और पुराने पार्षद अपने
आकाओं के दरबार मे एमआईसी सदस्य बनाने गुहार लगा रहे है! पहले बिलासपुर नगर निगम में 11 एमआईसी सदस्य हुआ करते थे! 15 ग्राम पंचायतों और 3 निकायों को नगर निगम में शामिल करने के बाद वार्डो को संख्या बढ़कर 70 हो गई है! इसलिए अब एमआईसी में 14 विभाग प्रभारी सदस्य बनाये जाएंगे! पूर्व कांग्रेस महापौर रामशरण यादव ने पूरे 5 साल एमआईसी को लटकाकर और शेष विभागों का प्रभार खुद ही अपने पास रखा था! उम्मीद है! कि जल्द ही भरतीय जनता पार्टी एमआईसी सदस्यों का नाम घोषितत करेगी! दावेदार भी चकवा की तरह आ लगाए बैठे है! वही शहरवासियों में भी इस बात को लेकर चर्चा है! कि एमआईसी में किस किसको जगह मिलेगी

