
0 पुलिस पेट्रोल पंप चकाचक निगम का पम्प ठप
0 जिम्मेदारों को नही पता कि संडे को बन्द रहता है पेट्रोल पंप

बिलासपुर। नगर निगम का संस्थागत पेट्रोल पंप अब तो अपनी ही गाड़ियों के लिये डीजल- पेट्रोल की व्यवस्था नही कर पा रहा। डीजल नही होने के कारण सोमवार को निगम की गाड़ियां ही नही निकली। वही आमजन ने तो आये दिन ड्राय होने के कारण यहाँ आना ही बन्द कर दिया है। सवाल यह उठ रहा कि क्या जिम्मेदार अफसरों को नही पता कि संडे को डिपो बन्द रहता है। आखिर पहले इंतेजाम क्यो नही किया जाता।

ये पहली बार नही जबसे निगम का आदर्श पेट्रोल पम्प खुला है आलम ऐसा ही है। रविवार के अवकाश के बाद सप्ताह के पहले दिन जब निगम के पम्प हाउस से गाड़ियां काम के लिए डीजल डलवाने पेट्रोल पंप पहुची तो पता चला कि टँकी में डीजल ही नही है।वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां पम्प हाउस में वापस ले जाकर खड़ी कर दी वही जिनकी टँकी एकदम खाली थी उन चालको ने वही गाड़िया खड़ी कर दी क्योकि आगे बढने के लिए उनकी गाड़ियों की टँकियो में डीजल ही नही था।
इधर हमेशा की तरह वो वाहन धारक भी अपनी गाड़ियां लेकर यह कोसते हुए की यहाँ का हमेशा यही रोना है कहकर दूसरे पेट्रोल पंप की ओर बढ़ गये।



ईस मॉमले में जब Cgdna की टीम ने ऐसई और पेट्रोल पंप प्रभारी राजकुमार मिश्रा से चर्चा की तो वे बता रहे कि रविवार को डिपो बन्द था इसलिये दिक्कत हुई। क्या उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि सन्डे को डिपो बन्द रहता है फिर पहले से इंतेजाम क्यो नही किया जाता वे क्या कह रहे आप भी सुन लीजिए…
कौन है जिम्मेदार
पेट्रोल पंप का काम केवल कमाई नही उपभोक्ताओं को सेवा और प्राथमिक सुविधाएं भी प्रदान करना है। लेकिन सबको पता है कि निगम के पेट्रोल पंप के हालात क्या हैं यहाँ चल कौन रहा और इसके जिम्मेदार कौन है।

