

0 बैठक के बाद जोश में आये कारोबारी पहुचे नगर विधायक के दरवाजे
0 अस्थाई के बाद स्थाई पटाखा कारोबारी भी पहुँचे गुहार लगाने
बिलासपुर। पटाखा कारोबारियों ने शुक्रवार शाम स्वामी विवेकानंद उद्यान में बैठक कर प्रशासन से पुनः पुलिस ग्राउंड में पटाखा बाजार लगाने और व्यवसाय शुल्क को वापस लेने बैठक की। इसके बाद पूर्व मंत्री और नगर विधायक से भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया कि आपके कॉल करने के बाद भी अफसर रियायत नही दे रहे। वही स्थाई पटाखा कारोबारी भी दिवाली तक प्रशासनिक सख्ती से रियायत दिलाने मांग लेकर पहुचे। पूर्व मंत्री ने उनसे ज्ञापन लेकर प्रशासन के अफसरों से चर्चा करने आस्वासन दिया।
बताया जाता है कि बैठक में संघ के अध्यक्ष ने सभी कारोबारियों के बजाय अपने करीबी कारोबारियों को ही बैठक में बुलाकर मामले को शांत करने प्रयास किया लेकिन सूचना मिली तो अन्य पटाखा कारोबारी भी पहुँच गए जिससे माहौल ही चेंज हो गया और कारोबारियों में जोश भर गया फिर खुलकर पहली बार निगम प्रशासन द्वारा लागू किये जा रहे व्यवसाय शुल्क से लेकर शहर के आउटर साइंस कॉलेज मैदान में ही बाजार लगाने समेत सारे मुद्दों पर चर्चा हुई। जोश में आये पटाखा कारोबारी बैठक से सीधे पूर्व मंत्री नगर विधायक अमर अग्रवाल के पास अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर पहुँच गए और बताया कि आपके आश्वासन और चर्चा करने के बाद भी अफसरों ने किसी प्रकार की कोई रियायत नही दी। नगर विधायक ने उनकी समस्याओ को सुनने के बाद जिला और निगम प्रशासन के अफसरों से चर्चा कर राहत दिलाने आश्वासन दिया।
इसी दौरान स्थाई पटाखा कारोबारी भी अपनी व्यथा लेकर पहुचे और नगर विधायक को बताया कि उन लोगो ने कर्ज में रकम लेकर दिवाली के लिए माल खरीदा है पर प्रशासन की कार्रवाई के कारण वे लोग भयवश दुकानों में पटाखे नही रख पाए रहे गोदाम पटाखों से भरे है पर वहाँ तक ग्राहक जाएंगे नही ऐसे में उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। विधायक ने ज्ञापन लेकर उन्हें भी प्रशासन के अफसरों से चर्चा कर राहत दिलाने आश्वासन दिया।

