
*0 उपाध्यक्ष भागचंद के पहल से निकली राह
0सीएमडी कालेज मैदान और मुंगेली नाका चौक पर बनी सहमति*

बिलासपुर। पटाखा करोबारियो ने सोमवार को स्वामी विवेकानंद उद्यान में बैठक की। अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में उपाध्यक्ष भागचंद पंजवानी ने बैठक के बाद पूर्व मंत्री व नगर विधायक से चर्चा के बाद कलेक्टर और निगम कमिश्नर के साथ बैठक कर अपनी बातें रखी। बैठक में पुराने बकाए पर तो रियायत देदी पर राज्योत्सव का हवाला दे पुलिस ग्राउंड देने पर असमर्थतता जताते हुए उनकी मांग पर साइंस कॉलेज मैदान की जगह सीएमंडी कालेज मैदान और मुंगेली नाका मैदान में पटाखा बाजार गाने सहमति दे दी। फिर अध्यक्ष भी पहुच गए ।
बैठक के दौरान निगम आयुक्त ने पिछले बकाया को पूरा हटा पाने पर असमर्थता जताते हुए 5500 के बजाय 1500-1500 प्रति दुकान के हिसाब से लेने। बाज़ार परिसर में सफाई पानी का छिड़काव और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था कराने सहमति दे दी।
*दो भाग में बंटा पटाखा बाज़ार*
वैसे तो शहर भर में फटाखे की दुकाने और बाजार लगते है। पर निगम की तरफ से इस बार सीएमडी कालेज मैदान और मुंगेली नाका स्विमिंग पूल के बगल मैदान में पटाखा बाजार लगेगा वही 3 रा घोषित पटाखा बाज़ार रेलवे क्षेत्र में तोरवा थाने के सामने और बगल में भी लगता है।
*पिछले साल थे 97 दुकान*
पिछले साल पुलिस लाइन में पटाखे की 97 दुकानें लगी थी। सीएमडी कालेज मैदान में अनुमान के मुताबिक लगभग 60 दुकाने ही लग सकती है इसीलिए शेष लगभग 40 दकानो के लिए मुंगेली नाका मैदान में व्यवस्था बनाई जा रही है।


