
बिलासपुर। मोपका चौक छठघाट बाईपास रोड़ के मोड़ पर मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर गुप्ता ऑटो पार्ट्स का शुभारंभ किया गया।
दुकान संचलक रविश (डम्पी) गुप्ता ने बताया कि इस संस्थान में ऑटो पार्ट्स के सामान रिपेयरिंग और सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संस्थान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर प्रमाणिक पार्ट्स और विश्वसनीय सेवा प्रदान करना है। गुप्ता ऑटो पार्ट्स एवं सर्विसिंग सेंटर आपकी सेवा में सदैव ततपर है।

