
बिलासपुर। नगर निगम आयुक्त ने करदाताओं से अनुचित व्यवहार की शिकायत पर सभी आठ जोन के राजस्व अधिकारी मधुलिका सिंह को हटाकर उनकी जगह सम्पदा अधिकारी सचिन गुप्ता को आरओ का प्रभार सौंपा है।
बताया जाता है कि टैक्स वसूली के दौरान उनके व्यवहार को लेकर लगातार करदाताओं से शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने इस बात की पुष्टि तो की कि कमिश्नर अमित कुमार ने आरओ मधुलिका सिंह की जगह सम्पदा अधिकारी सचिन गुप्ता को आरओ का प्रभार दिया है पर उन्हें किस कारण से हटाया गया इसको लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।
बताया जा रहा कि वे अमले के साथ मंगलवार को शहर के कुछ बड़े कारोबारियों के पास लम्बित टैक्स की वसूली के लिए गई थी। इसी दौरान एक बड़े कारोबारी ने उनके व्यवहार को लेकर शिकायत की जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

