
0 बुजुर्ग ने लगाया आरोप नामजद शिकायत लेने के बाद भी नही कार्रवाई
0 सरकंडा थाना, मोपका पुलिस केंद्र से एसपी ऑफिस तक लगा रहे दौड़

बिलासपुर। घर से लाखो रुपये के सोने के जेवरात चोरी जाने के बाद भी सरकंडा पुलिस ने पीड़ित रेलवे कोऑपरेटिव सोसायटी के 74 वर्षीय रिटायर्ड मैनेजर की रिपोर्ट नही लिखी। उल्टे उन्हें शिकायत लेकर मोपका पुलिस केंद्र भेज दिया। वहा भी जब कोई कार्रवाई नही हुई तो वे इसकी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुँचे। एसपी के असिस्टेंट अफसर सिदार साहब ने सरकंडा थानेदार को कॉल कर उन्हें फिर थाने भेजा फिर भी कुछ नही हुआ। अब वे नामजद शिकायत लेकर मोपका से लेकर एसपी ऑफिस तक दौड़ लगा रहे है।

राजकिशोर नगर शनिमंदिर के पास चन्द्रलोक कालोनी में रहने वाले 74 वर्षीय पीड़ित प्रेमानन्द मजूमदार बताया कि पत्नी के सर्वगवास और बेटे के दिल्ली में है मंत्रालय में नौकरी पर जाने के बाद करीब 4 साल से वे अकेले रहते है। गत 4 नवम्बर को उन्होंने साफ सफाई के लिए कुटीपारा के एक लड़की को अपने यहाँ काम पर रखा। वह सुबह 7 -8 बजे तक सफाई करके चले जाती थी।
छठपूजा के दूसरे दिन 8 नवम्बर को उन्होनें लड़की को अपने बैडरूम के ड्रेसिंग टेबल को साफ करने कहा। इसके बाद 10 नवम्बर तक वह काम पर आई फिर आना बंद कर दी। 11 नवम्बर को उसने काम पर आना बंद कर दिया और उसी दिन उसने अपनी छोटी बहन को भेज अपना कपड़ा मंगाया। छोटी लड़की ने कहा कि दीदी की शादी तय हो गई। शक हुआ तो उन्होंने दराज खोलकर देखा तो ड्रेसिंग टेबल के दराज में रखा 3 जोड़ी सोने का झुमका, सोने की 2 अंगूठी और सोने का हार समेत अन्य जेवर गायब थे। उन्होंने लड़की के घर जाकर पूछताछ की तो उसने कहा दिया नही मालूम।

इसके बाद वे सरकंडा थाना पहुचे और नामजद शिकायत दी पर न एफआईआर की गई न कार्रवाई। आवेदन लेकर चलता कर दिया। श्री मजूमदार ने बताया एसपी ऑफिस से कॉल आने पर टीआई ने नामजद लड़की और उसकी बहन को तलब कर मंगलवार तक सामान रखे है तो दे दो कहकर छोड़ दिया। बुधवार को जब वे फिर थाने गए तो आपकी लापरवाही है कहकर उन्हें फिर भेज दिया गया। वे बुधवार शाम तक एसपी साहब और सिदार साहब से मिलने एसपी कार्यालय में डंटे रहे परन्तु दोनों से भेंट नही हो सकी।
000
मामला मेरे संज्ञान में है, लिखित शिकायत पर उनके घर पर काम करने वाली उस लड़की को तलब कर तस्दीक की गई। शक है कोई प्रमाण नहीं ऐसे में कैसे और किस आधार पर एफआईआर करे।
तोप सिंह नबरंग
थाना प्रभारी सरकंडा

