

बिलासपुर। सीएमडी कालेज से एनएसएस का दल बुधवार गोद ग्राम नेवसा के लिए रवाना हुआ। जिला विधिक सहायता केंद्र के सचिव कालेज के स्वशासी समिति के अध्यक्ष और प्राचार्य ने हरी झंडी दिखा दल और विधिक सेवा के वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनएसएस का दल यहां एक सप्ताह कैम्प करेगा जहाँ स्वयं सेवक छात्र- छात्राएं सेवा और सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिये ग्रामीणों को विभिन्न जानकारियां प्रदान करेंगे। वही जिला विधिक सहायता केंद्र की टीम द्वारा ग्रामीणों को कानूनी सलाह व जानकारियां प्रदाय करेगा।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला विधिक सेवा के सचिव राकेश सोरी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ साथ सामुदायिक गतिविधियों से जोड़कर उनका सामाजिक विकास कर उनका भविष्य निर्माण करना है।
वही सीएमडी कालेज के चेयरमेन संजय दुबे ने कहा कि विद्यार्थियो को ग्रामीण संस्कृति से जोड़ने हर साल गोद ग्राम नेवसा में इस तरह के आयोजन किये जा रहे है।
वही कालेज के प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने कहा इस तरह की गतिविधियों से जहां ग्रामीणों को बहुत कुछ सीखने मिलता है वही बच्चे ग्रामीण वातावरण वहॉ की संस्कृति को जानते समझते है।

