
बिलासपुर। वॉर्ड नंबर 44 शंकर नगर की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शबाना सैय्यद निहाल ने कहा कि वार्ड के मतदाता वोट बैंक नही मेरा परिवार है। यही वजह है कि जनसंपर्क में सभी का स्नेह और भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।

उन्होंने अपने समर्थकों और परिवार के सदस्यों के साथ वार्ड के एक- एक घरों का भृमण कर जनसमर्थन मांगा। पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी और वार्ड की जनता की सेवा में लगे है। यदि इस चुनाव में उनकी जीत हुई तो वार्ड में न सिर्फ विकास के काम कराउंगी बल्कि उनके हर सुख में सदेव उनके साथ खड़े रहूंगी।

