बिलासपुर। वार्ड नंबर 48 बिसाहू दास महंत नगर के भाजपा प्रत्याशी डॉ तिलकराम साहू ने कहा कि पिछले 25 साल के सेवा का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा वार्ड की जनता के स्नेह और आशीर्वाद से जीत सुनिश्चित है।
यदि उनकी जीत हुई तो वे वार्ड में विकास की गंगा बहा देंगे…

भाजपा प्रत्याशी डॉ तिलकराम साहू वार्ड नंबर 48 बिसाहू दास महंत नगर

