
बिलासपुर। वार्ड नंबर 46 गणेश नगर के भाजपा प्रत्याशी अमरदास बंजारे ने कहा कि 15 साल में कांग्रेस के पार्षदो ने वार्ड की जनसुविधाओं को ध्वस्त कर दिया। विकास कार्य तो दूर पीने का स्वछ पानी तक मुहैया नही कराया। वार्ड के मतदाताओं से यही आग्रह है कि सेंट्रल और स्टेट में पार्टी की सरकार है। 3-3 एमएलए का सपोर्ट है। ऐसे में यदि बीजेपी के मेयर और पार्षद की जीत होती है तो विकास ही विकास होगा। मतदाता इस बात को ध्यान में रखकर निर्णय ले इसी में वार्ड का उद्धार है।
अमरदास बंजारे, भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 46 गणेश नगर

