

बिलासपुर। गली मोहल्लों चौक- चौराहो और चाय- पान के ठेले होटल सब जगह एक ही चर्चा है, कि 15 तारीख को किसकी तकदीर जागेगी कौन बनेगा न्यायधानी बिलासपुर का मेयर। किस पार्टी के कितने पार्षद आ रहे… किसकी नगर सरकार बनेगी और पावर हाउस से सभापति के लिए किसका नाम होगा फाइनल।
पर जीत की डगर भाजपा और कांग्रेस दोनो के प्रत्याशियों के लिए उतनी सहज भी नही है, दोनो दल के प्रत्याशियों को भी पता है कि कुछ भी हो सकता है, क्योकि एक नही बहुत सारे फैक्टर दौड़ रहे हैं।
बिलासपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दल और निर्दलीय मिलाकर 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वही 70 वार्डो के पार्षद पद के लिए 272 उम्मीदवार किस्मत आजमाने मैदान में उतरे है।
भाजपा
भारतीय जनता पार्टी को लेकर चर्चा में है-
0 निगम के ज्यादातर कर्मचारियों की नाराजगी पड़ सकती है भारी।
0 वोटिंग कम हुईं है।
0 पार्टी के उपेक्षित और नाराज कार्यकर्तोंओ के नोटा दबाने की चर्चा है।
0 जिसकी सरकार उसी का वकार का जुमला चर्चा में रहा
0 बड़े नेताओं द्वारा कुछ वार्डो में पुराने पार्षदो को निबटने सबटिट्यूट के तौर पर निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा कर उसे सहयोग करने
0 सभापति दरबार से ही तय होने
0 जगह जगह वोट के लिए पैसे बांटने को लेकर मचे बवाल की चर्चा है।
0 एक ही परिवार को हर बार तबज्जो देने
कांग्रेस में
कांग्रेस में भी मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को लेकर चर्चा है
0 भितरघात,
0 कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओ द्वारा वार्डो में अपने करीबी को टिकट न मिलने पर उसे पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरकर बैक स्पोर्ट करने।
0 एक ही नेता को हर चुनाव में टिकट और लाभ का पद देने।
0 कम वोटिंग
0 पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बजाय अपने पसन्द नापसन्द को थोपने।
0 पार्टी नेताओं के बीच एक- दूसरे को निबटाने की मंशा
0 निर्णय क्षमता के अभाव में पार्षद प्रत्याशियों की सूची बार- बार बदलने से उभरी नाराजगी
0 बड़े नेताओं के उदासीन रवैया व ऊर्जावान युवाओ को तबज्जो न देना।
*ये है दावे*
*भाजपा-* मेयर प्रत्याशी 70 हजार वोटो से जीत रही। पार्षद जीतकर आएंगे 70 में 45 से 50।
*कांग्रेस*- मेयर प्रत्याशी 17 से 20 हजार वोट से जीत रहे। 35 से 37 पार्षद जीतकर आएंगे।

