0 कहा अंगदान को लेकर छत्तीसगढ़ में भी आने लगी है जागरूकता..
0…. शराब की वजह से 60 फ़ीसदी लोग हो रहे लीवर की बीमारी के शिकार..

बिलासपुर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के लिवर ट्रांसप्लांट,कंसल्टेंट सर्जिकल गैस्ट्रोलॉजी हैपेटो बिलयारी और पेनक्रिएटिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत मिश्रा ने कहा कि अब किसी भी तरह के कैंसर जैसे खाने की नली, अमाशय,फैटी लिवर,लिवर ट्रांसप्लांट के लिए छत्तीसगढ़ के नागरिकों को दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं है। वे प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन जटिल बीमारियों के इलाज अब छत्तीसगढ़ में भी किए जा रहे हैं। यहां भी एक से बढ़कर एक बेहतर तकनीक की सुविधा और एक्सपर्ट डॉक्टर उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में आज भी लोग दूसरे राज्यो में इलाज कराने जा रहे है।
श्री मिश्रा ने बताया कि सर्जिकल क्षेत्र में लेप्रोस्कोपी पद्धति से भी बड़े-बड़े इलाज होने लगे हैं। हर तरह की गंभीर बीमारियों के बेहतर इलाज के बारे में अब छत्तीसगढ़ पर लोग भरोसा कर सकते हैं। यहां इलाज कराने से तमाम तरह की परेशानियों और भारी भरकम खर्च से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में लिवर ट्रांसप्लांट के 35 से अधिक केस किए जा चुके हैं सभी मरीज स्वस्थ हैं। वे बिलासपुर संभाग के मरीजों के लिए बिलासपुर के रमणी ट्रीटमेंट सेंटर और मार्क हॉस्पिटल में हर महीने के दूसरे और चौथे बुधवार को उपलब्ध रहते हैं,उनसे कंसल्ट किया जा सकता है
दूर रहे इनसे
उन्होंने जंक फूड, मैदे से बनने वाले व्यंजन, शराब,कोलड्रिंक को कैंसर का मुख्य कारण बताते हुए इसे अपने जीवन से दूर रखने। लीवर बढ़ने का प्रमुख कारण वजन ज्यादा होना या डायबिटीज से ग्रस्त होने
है । उन्होंने व्यायाम, भोजन में सलाद, घर का बना संतुलित आहार लेने की सलाह दी। साथ ही अंगदान के महत्व को बताते हुए अंगदान को लोगो मे लेकर
जागरूकता आने की बात कही।

