ब्रेकिंग

निकाय चुनाव के दिन दिनदहाड़े राजधानी में 65 लाख की डकैती करने वाले दर्जन भर आरोपी पकड़ाए, लाल सलाम के नारे और घर को बम से उड़ाने की धमकी से थी दहशत


0 परिवार के लोगो ने ही रचा था षड्यंत्र पकड़े गए
0 रायपुर – और राजनांदगांव से पकड़ाए आरोपी

बिलासपुर। निकाय चुनाव के दौरान राजधानी रायपुर के खम्हारडीह क्षेत्र के अनुपम नगर से दिनदहाड़े हुई डकैती के करीब दर्जन भर आरोपी रायपुर-राजनांदगांव से पकड़े गए। आरोपी मकान मालिक के करीबी रिश्तेदार बताये जा रहे जिन्होंने गन प्वाइंट पर बुजुर्ग को रख 65 लाख की डकैती के वारदात को अंजाम दिया और लाल सलाम का नारा लगा घर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ये डकैत कमांडो ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे और बुजुर्गों को पिस्टल अड़ा बंधक बना डराने के लिए नकली इंजेक्शन भी लगाया। साथ ही लाल सलाम के नारे लगा हल्ला मचाने पर घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी।
घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज और मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुची। सीसीटीवी फुटेज में 1 महिला समेत 5 डकैत कार से उतरते कैद हुए हैं। जिससे पुलिस को बड़ी मदद मिली।एक महिला भी थी। इन डकैतों ने प्रेमा वेल्लू (71), रजनी वेल्लू (67) और मनोहर वेल्लू (70) को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। वेल्लू परिवार के तीनों सदस्य भाई-बहन है जो ही साथ रहते हैं इनमे से किसी ने शादी नहीं की है।
करीबी रिश्तेदार ही थे राडार पर
प्रारम्भिक जांच में जब पता चला कि 8 भाई बहनों वाले वेलु परिवार ने जिस जमीन को बेचा था उसे लेकर परिवार के लोगों में नाराजगी थी विवाद भी हुआ था। तभी से पुलिस को वारदात मे करीबियों के शामिल होने का शक था। यही वजह है कि लगातार परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही थी कि वारदात के दौरान वे कहां थे? इसके अलावा सदस्यों की एक्टिविटी पर भी नजर रखी जा रही थी जिससे मामला खुला।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145