0 सही ढंग से जांच हुई तो वास्तविकता आएगी सामने
0 चार छात्राओं और दो छात्रों को निष्कासित करने किया दावा

बिलासपुर। विलासपुर के सेंट विन्सेंट पल्लोटी स्कूल के धमाका कांड में घिरे स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 8 वीं कक्षा की चार छात्राओं और दो छात्रों को निष्कासित कर मामले का पटाक्षेप करने की कोशिश की। इधर शिक्षा विभाग ने जांच का हथौड़ा चला इस चार प्राचार्यों की कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दे दिए अब सिविल लाइन पुलिस की बारी है।

गत शुक्रवार को स्कूल के वॉशरूम में हुए विस्फोट में एक मासूम छात्रा के झुलसने के बाद पालको ने शनिवार को स्कूल का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर स्कूल प्रबंधन और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मां को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शहर के अलग-अलग स्कूलों के चार प्राचार्यों जांच समिति का गठन किया, तब स्कूल प्रबंधन ने अपनी चमड़ी बचाने ये कार्रवाई की।
इधर पुलिस भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। फिंगरप्रिंट और एफएसएल एक्सपर्ट ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस स्कूल के सीसीटीवी कैमरों के सीडीआर जब्त किए हैं, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि विस्फोटक सामग्री ऑनलाइन मंगाई गई थी और आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने ही विस्फोटक को टॉयलेट में रखा था। कुछ स्टूडेंट्स की पहचान भी कर ली गई है।

