
बिलासपुर—कांग्रेस में मचे घमासान का नया एपीसोड लांच हो गया मामला थाने तक पहुँच गया। बागी पंचायत प्रत्याशी रमेश सूर्या द्वारा रतनपुर में कोटा विधायक का पुतला दहन कराने के बाद अब विधायक समर्थकों ने रतनपुर थाने में पहुंचकर रमेश सूर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मांग की है।
विधायक समर्थकों ने आरोप लगाया कि रमेश सूर्या ने ना केवल पार्टी का अनुशासन तोड़ा, बल्कि उन्होने शासन से अनुमति लिए बगैर पुतला फूंका. और आंदोलन कर कानून व्यवस्था को हाथ में लिया है। थानेदार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सुदीप को लड़वा,देवेंद्र को हराने आरोप
रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर लोकसभा चुूनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को हराने के लिए अपने करीबी सुदीप श्रीवास्तव को निर्दलीय चुनाव लड़वाने, कांग्रेस समर्थकों को काम करने से रोकने और उनके समर्थकों पर खुलाघात करने आरोप लगाया।
उन्होंने कांग्रेस की करारी हार के लिए विधायक को जिम्मेदार ठहराया।

