
बिलासपुर। शोषल मीडिया में बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदो के शपथ ग्रहण का कार्ड वाइरल हो रहा। जिस पर बकायदा विनीत आयुक्त नगर निगम अंकित है, इधर निगम आयुक्त का कहना है कि अभी फाइनल नही हुआ है।
कार्ड में शपथ ग्रहण समारोह के लिए 28 फरवरी को सुबह 11 बजे का समय और स्थान मुंगेली नाका अंकित है।
वाइरल कार्ड के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवम केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व उप मुख्यमंत्री अरुण साव शपथ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
वहीं विधायको में अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक और दिलीप लहरिया विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस कार्ड में एकमात्र कोटा विधानसभा क्षेत्र का नाम अंकित नही किया गया है।
00
इस वायरल कार्ड को लेकर cgdna ने निगम आयुक्त अमित कुमार से चर्चा की, तो उन्होंने कहा कि अभी शपथ की तारीख तय नही हुई है, तैयारी शुरू करा दी गई है।

