
0 सम्प्रभुता को पढ़ डाला सम्प्रदायिकता मंच और दर्शक दीर्घा में मची खलबली
0 कलेक्टर को इमला बोल दुहरवाना पड़ा शपथ

बिलासपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ समारोह शुक्रवार को मुंगेली नाका चौक के मैदान में अव्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री का आगमन अस्वस्थता के कारण स्थगित होने की वजह से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में हुआ मेयर ने सम्प्रभुता की जगह साम्प्रदायिकता पढ़ दिया जिससे खलबली मच गया। अफसरों ने आपस में चर्चा के बाद दुबारा उनका शपथ कराया इसमें भी वो हड़बड़ा गई।
वहीं पार्षदो के आय बॉय पढ़ने के बाद जब ठहाके लगे तो कलेक्टर को इमला बोलकर उनसे शपथ दोहराने के लिए कहना पड़ा।
पार्षदो को ही रोक दिया
गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पार्षदों को ही रोक दिया, मंच से उद्घोषक ने जब आग्रह किया कि वे पार्षद है उन्हें सम्मान अंदर आने दे तब कही पार्षदो को एंट्री मिल सकी।
सफाई कर्मी और मितानिन को बुलवाना पड़ा
निर्धारित समय मे जब समारोह स्थल पर भीड़ नही जुटी तो अफसर सकते में आ गए उन्होंने आनन- फानन में भीड़ बढाने के लिए सफाई कर्मियों और मितानिनों को बुलवाया।
10-10 के ग्रुप में दिलाई शपथ
70 वार्डो के पार्षदो को शपथ के लिए 10-10 के ग्रुप में मंच पर कतार से बुलाकर शपथ दिलाई गई।

