

बिलासपुर। जब जब सत्ता परिवर्तन होता है हेलमेट को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो जाता है। पुलिस के अफसर फिर सक्रिय है सुरक्षित यातायात का संदेश दे लोगो से हेलमेट धारण करने सन्देश दे रहे, पर ये क्या उनका सन्देश उनके ही अमले तक नही पहुँच पा रहा इन तस्वीरों में आप खुद देखिये कैसे बिना हेलमेट 3 सवारी बावर्दी पुलिस के जवान शहर की सड़कों पर फर्राटे भर रहे है।
ये तस्वीर ट्रैफिक थाने के पास सत्यम चौक चौराहे की है, और ये वही वर्दी धारी है जो सड़क किनारे गाड़ी अड़ाकर चालानी कार्रवाई के नाम पर लोगो को दो- ढाई हजार का जुर्माना ठोकते है। अब जब इन वर्दीधारी जवानों का ये हाल है तो आमजन पर इसका क्या और कितना प्रभाव पड़ेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये शहर है अमन का
जब भी शहर में नए अफसर आते है सड़को पर चहलकदमी कर यातायात व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने की बात कहते है, पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का क्या हाल है एंकिसी से छिपा नही।

मशीन भी काम नही आ रहा
बिलासपुर में आकर मशीने भी काम करना बंद कर देती है। करोड़ो की आईटीएमएस का भी यही हाल है। दावा है कि शहर की सड़के सर्विलांस पर है, पर न तो दिन दहाड़े नेहरू चौक पर नदी तट के बेचिंग प्लांट से निकलने वाले भारी भरकम वाहन दिखाई दिया न दोपहर में तेलीपारा में गला कांड वाला ट्रक, न सड़क पर स्टंट करने वाले शोहदे दिखाई देते। और तो और सरकंडा अशोक नगर चौक पर जिस डिलवरी ऑटो चालक की लापरवाही से बाइक सवार युवक की ट्रक के नीचे आकर मौत हुई उस ऑटो तक का आज तक कुछ पता नही चला। चर्चा है कि आईटीएमएस भी शहर आकर व्यवहार सीख गया।

