0 तिलकनगर स्वामी आत्मानन्द स्कूल से कलेक्ट्रेट तक रहा हंगामा
0 अतिरिक्त कलेक्टर ने दिया परीक्षा में शामिल करने आश्वासन

बिलासपुर। तिलकनगर स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10 वी और 12 वी बोर्ड के 36 विद्यार्थियों को शार्ट अटेंडेंट का हवाला देकर परीक्षा से वंचित करने के नोटिस को लेकर पूरे दिन बवाल मचा रहा! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ कलेक्ट्रेट में अपने ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी पड़ी! इसके बाद कलेक्टर के प्रतिनिधि ने इन 36 बच्चों को परीक्षा में नियमित शामिल करने हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया तब कही मामला शांत हुआ।

शनिवार से 10 वी और 12 वी बोर्ड की परीक्षाए शुरु हो रही है! स्वामी आत्मानन्द तिलक नगर स्कूल के बच्चों का कहना है! कि उन्हें एक सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया! शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर मेसेज आया कि शार्ट अटेंडेंस के कारण उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया है! इसके बाद विद्यार्थी सुबह 10:30 बजे तिलक नगर आत्मानंद स्कूल पहुँचे, सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुच गए! स्कूल में जमकर हो हंगामें और नारेबाजी की परंतु स्कूल प्रशासन ने हाथ खड़ा कर दिया।
इसके बाद परिषद के नेताओ के साथ विद्यार्थी और उनके पालक उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बंगले पहुच गए और उन्हें अपनी समस्या बताई।उपमुख्यमंत्री ने कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें कलेक्टर के पास भेज दिया। इसके बाद विद्यार्थी और उनके पालक परिषद के नेताओ के साथ नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुँचे, प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद कलेक्टर ने अपने प्रतिनिधि अफसरो को चर्चा के लिए भेजा, इस दौरान छात्र नेताओं और अफसरों के बीच जमकर बहस भी हुई, इसके बाद जिला पंचायत के सीईओ सन्दीप अग्रवाल और अतिरिक्त कलेक्टर शिव कुमार बेनर्जी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया! इसी बीच श्री बेनर्जी ने बताया कि विधार्थियो को प्राइवेट परीक्षा देने की पात्रता होगी! उत्तेजित विद्यार्थियों और छात्र नेताओं ने उनसे सवाल किया कि जब एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड आ गया विधार्थियो ने साल भर नियमित पढाई की तो फिर प्राइवेट परीक्षा क्यों देंगे, हो हंगामे और बहस के बीच श्री बेनर्जी ने आश्वासन दिया, कि उन्हें परीक्षा में नियमित सामिल करने उचित कार्यवाई की जाएगी, तब कही छात्र शांत हुए।

