
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के श्री पद्माक्षी ग्लोबल पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने मंगलवार को अफसरों की अनुपस्थिति में एसपी और कलेक्टर ऑफिस में घण्टो धरना देकर बीजेपी नेता धनन्जय गिरी गोस्वामी पर स्कूल में घुसकर मारपीट गाली गलौच व गुंडागर्दी करने, लड़कियों का पीछा कर उनका वीडियो बनाकर निजी लाइफ में दखलंदाजी और स्टाफ को परेशान करने का आरोप लगा धनन्जय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मारपीट का एवं वीडियो फुटेज भी जारी किया है।

महिलाओ का कहना है कि धनन्जय ने स्कूल की महिला स्टाफ का निजी चैटिंग का स्क्रीन शॉट वाइरल कर दिया, स्कूल स्टाफ का आरोप है कि वह आये दिन ऐसी हरकत कर रहा जिससे महिला स्टाफ असुरक्षा के माहौल में काम करने में असमर्थता जता स्कूल छोड़कर जा रहे कि वे ऐसे माहौल में काम नही कर सकते। आरोप के मुताबिक उसने स्मार्ट रोड और स्कूल के अंदर मारपीट किया है।

माँ कामाख्या देवी देगी सजा
वही धनन्जय ने भी स्कूल की शिक्षिकाओं को बिना कुछ बताए कोरे पेपर में साइन करा उन्हें स्कूल बस से एसपी और कलेक्टर ऑफिस लाकर भय दिखाने, हिन्दू लड़कियों
को लवजेहद में फंसाने और
अनीश मसीह को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के टीचर खुद उन्हें परेशानियो से बचाने बुलाते थे,उनका कहना है कि उनके पास पूरा फोन रिकॉर्डिंग है।
पूरे स्कूल कैंपस में कैमरे लगे है कहा है वो सीसीटीवी फुटेज जिसमें उन पर टीचरों से गाली गलौच का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी उन पर झूठा आरोप लगा रहे उन्हें मा कामख्या देवी सजा देगी।
:

