0 तखतपुर संवाददाता टेकचंद कारड़ा 0

तखतपुर/ बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कठमुण्डा के तुरतुरिया खार में किसान पर हमला करने वाला शेर वन विभाग के ड्रोन की राडार पर भी आ गया। शेर को ग्राम पकरिया और चोरमा के बीच देखा गया है। क्षेत्र में शेर की मौजूदगी और हमले से दहशत की खबर पर वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर डेरा डालकर उसके रेस्क्यू के लिए जोर आजमाइश कर रही है।

घायल किसान शिवकुमार पिता जनक जायसवाल गांव के ही राजू सिंह के खार के प्लाट को खेती बाड़ी के लिए अधिया में लिया है।गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जब वह खेत मे खड़ी रबी फसल को पलोने खेत जाने निकला
तभी पुलिया के नीचे से शेर की दहाड़ने की तेज आवाज आई भयभीत किसान ने जैसे ही पलट कर देखा पीछे खड़े शेर ने अचानक से हमला कर दिया। घायल किसान को पैर, हाथ, और सिर मे गंभीर चोंट आने के कारण सिम्स रिफर किया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा।

