
बिलासपुर । जिला अस्पताल बनाने के चक्कर मे प्रशासन के अफसर हनुमान जी को ही भूल गए। जिससे मंदिर गड्ढे में हो गया और अस्पताल के आउटलेट व बारिश का गन्दा पानी मंदिर के अंदर घुस जा रहा। कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल के अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की है।

इस परिसर में पहले राज्य परिवहन का डिपो संचालित था जहां 40-50 साल एक पुराना मंदिर है, जो आसपास के रहवासियो और यहां चिकित्सा के लिए आने वाले नागरिकों के आस्था का प्रतीक है। वर्तमान में चिकित्सालय बन जाने से इसका लेबल नीचे होने से वर्षा ऋतु में पानी भरने से देवी देवताओं की प्रतिमाएं डूब कर अशुद्ध हो जा रही। जिससे लोगो को आस्था पर आघात पहुच रहा। कलेक्टर ने मौका मुआयना कराकरउचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान वार्ड पार्षद ओम कश्यप सुभाष ठाकुर वीरेंद्र सारथी गौरव एरी अभिषेक यादव समेत अन्य भक्तगण और कांग्रेसजन मौजूद रहे।

