
बिलासपुर,,, सिटी कोतवाली, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम जैसे इन तीन-तीन विभागों के होते हुए गोल बाजार अमरनाथ दुकान के बगल वाली गली में अवैध पार्किंग को लेकर घमासान मचा है! इस अवैध पार्किंग से हलाकान नागरिक और कारोबारी बेहद परेशान है! उनका कहना है! कि फिर करोड़ो के मल्टीलेवल पार्किंग का क्या उपयोग प्रशासन को व्यवस्था बनानी चाहिए! आप खुद सुन लीजिए वे क्या कह रहे है!

