
बिलासपुर,,, देवर ने अपनी बेवा भाभी की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी और आत्महत्या करने जा रहा हूँ, कहकर फरार हो गया!
वारदात सीपत थाना के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरा की है! पुलिस के मुताबिक स्वर्गीय रामलाल बर्मन की पत्नी राजकुमारी का तेलसरा निवासी संजय बर्मन उर्फ बृजवासी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया संजय ने गमछे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को खाट से बांधकर फरार हो गया! रात के समय आरोपी संजय ने अपने बेटे को फोन किया और कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है! उसे तलाश ना करे इसके बाद उसका पता नही चल सका है! सीपत पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी।की पता तलाश कर रही है!

