

बिलासपुर,,,, नगर निगम के वेल्डर और कलाकार प्रदीप विश्वकर्मा ने अनुपयोगी प्लास्टिक के बॉटल और कोल्डड्रिंक के केन से छत्तीसगढ़ और शहर के 8 जोन क्षेत्र का मॉडल प्रस्तुत कर प्लास्टिक के कचरे से निदान और इसके उपयोग को लेकर बड़ा संदेश दिया है!

उनकी कल्पनाशीलता और हाथ की कलाकारी का बेजोड़ नमूना आज पूरा शहर देख रहा है! आप खुद देखिए, ये छत्तीसगढ़ का नक्शा है! जिसमे बिलासपुर समेत सभी जिलों को अलग अलग कलर के बॉटल उसकी पेंदी और अनुपयोगी कोल्डड्रिंक के केन से ये जिले उकेरे गए है!
वही निगम मुख्यालय विकास भवन का ये दूसरा नक्शा शहर के 8 जोन क्षेत्र का है! जिसके बीचो-बीच जीवन दायनी माँ अरपा का दृश्य दिखाया गया है!

इसके अलावा प्रदीप ने लोहे, और वाहनों के अनुपयोगी गेयर के गोल चक्र से मयूर, तितली, और अनुपयोगी टायरों से सोफा, टेबल, कुर्सी, कुएं, कप, आदि कलाकृति का निर्माण किया है!
जो शहर के उद्यानों की शोभा बढ़ा रहे है!
विडंबना ये है कि यह कलाकार विगत 27-28 सालो से निगम में वेल्डर के तौर पर अपनी सेवा दे रहे टास्क कर्मी को आज तक न तो नियमिकरण हुआ न अच्छे कार्यो के लिए कोई सम्मान जबकि समय – समय पर वह नगर निगम प्रशासन के लिए कलाकृतियां भी तैयार करता है।

